Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Simdega: बानो-मनोहरपुर मुख्य पथ पर डायवर्सन बहा, आवागमन बाधित

Simdega: बानो-मनोहरपुर मुख्य पथ पर बेड़ाहोंजोर के समीप बन रहे पुल का डायवर्सन अत्यधिक बारीश से पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि सड़क निर्माण कर रही कंपनी वीकेएस के द्वारा इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Simdega: वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करने का प्रयास

रोड निर्माण कार्य कर रही कंपनी के द्वारा सड़क आवागमन फिलहाल प्रारंभ हो, इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था हेतु होम पाईप लाया गया है, किंतु कुछ ग्रामीण जिनके खेत से होकर पानी बह रहा है, वे कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी किए बिना वे होम पाइप लगाने नहीं दे रहे हैं।

मामले की सूचना मिलते ही तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन और बानो थाना के एएसआई सत्यानारायण कुमार सिंह उक्त स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि डायवर्सन जल्द-से-जल्द बन जाएं और आवागमन पूर्व की भांति सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाए।

Simdega: डायवर्सन बहने से आवागमन बाधित

मालूम हो कि बानो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है, डायवर्सन के बह जाने से बांकी, हुरदा तरफ के लोगों को बानो प्रखंड मुख्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है। कंपनी के साइट इंचार्ज श्याम कुमार ने बताया कि डायवर्सन बनाने के लिए होम पाइप लाया गया है, ग्रामीण जितना जल्दी मान जाए, डायवर्सन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe