Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पूर्व JDU नेता के घर में मिला हथियारों का जखीरा, करीब 6 घंटे चली छापेमारी…

नालंदा: बड़ी खबर नालंदा से है जहां पुलिस ने JDU नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जदयू नेता और उसके भाई के घर से हथियारों का जखीरा समेत विस्फोटक बरामद किया है। मामले में नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद निवासी पूर्व JDU नेता अकबर मलिक और उसके भाई बाबर मलिक के घर में हथियारों का जखीरा है।

सूचना के आधार पर बिहार थाना के साथ ही लहेरी थाना, सोहसराय थाना और सदर डीएसपी की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की। करीब 6-7 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने उनके घर से 8 हथियार, 167 कारतूस, 800 एयरगन, विस्फोटक और मोबाइल बरामद किया है। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पूर्व JDU नेता अकबर मलिक भागने की कोशिश भी की लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – पटना के बच्चे सीखेंगे भरतनाट्यम और शास्त्रीय संगीत, 12 दिवसीय कार्यशाला का…

उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और कई गंभीर आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात से अब पुलिस पूछताछ कर पूरे गैंग की जानकारी जुटाने और हथियार कहां से आया यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

वहीं मामले में JDU की तरफ से बताया गया कि अकबर मलिक को पार्टी से पहले ही निकाल दिया गया है जबकि बाबर मलिक पार्टी में सक्रिय सदस्य है लेकिन किसी पद पर नहीं है। JDU की तरफ से यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कोई अपना पराया नहीं है, बल्कि जो भी अपराधी या दोषी है उसके ऊपर कार्रवाई हर हाल में होगी। नीतीश सरकार में न तो किसी को फंसाया जाता है और न ही किसी को बचाया जाता है। पुलिस अपना काम कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राज्य में बनेंगे 61 नए आउटडोर स्टेडियम, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद…

नालंदा से कुमार मिथुन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe