Desk. एक इंजीनियर के ठिकानों से दो करोड़ से अधिक कैश जब्त की गई है। दरअसल, विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को भुवनेश्वर के ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (योजना सड़कें) बैकुंठ नाथ सारंगी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 2.1 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई। आय से अधिक संपत्ति के आरोप को लेकर यह छापेमारी की गई।
आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी
कार्रवाई के दौरान, इंजीनियर ने कथित तौर पर भुवनेश्वर में अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंककर नकदी को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विजिलेंस टीम को देखते ही इंजीनियर ने अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंक दिए। सतर्कता विभाग की तलाशी टीम ने गवाहों की मौजूदगी में इसे बरामद किया।
इंजीनियर के घरों से दो करोड़ कैश जब्त
रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवनेश्वर, अंगुल और पिपिली (पुरी) में सात स्थानों पर एक साथ अचानक छापेमारी की गई। भुवनेश्वर के दुमदुमा में एक फ्लैट से करीब 1 करोड़ रुपये बरामद किए गए, जबकि अंगुल जिले के करदागड़िया में उनके दो मंजिला आवास से करीब 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए।
Highlights

