रांची: मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की नौवीं किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सरकार की ओर से बड़ी संख्या में लाभुकों के खातों में ₹2500 की राशि भेज दी गई है, लेकिन अब भी कई लाभार्थी ऐसे हैं जिनके खाते में राशि नहीं पहुंची है। ऐसे में लाभुकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जब सरकार ने पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो उनके खाते में अब तक क्यों नहीं आया?
इसका जवाब समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है। विभाग के अनुसार एक साथ करीब 50 लाख लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जा रही है, ऐसे में बल्क पोस्टिंग की प्रक्रिया के कारण कुछ खातों में राशि पहुंचने में देरी हो रही है।
मैया सम्मान योजना –
अप्रैल माह की ₹2500 किस्त ट्रांसफर हो चुकी है।
मई माह की राशि 15 जून तक भेजी जाएगी।
ट्रांजैक्शन में हो रही देरी बल्क पोस्टिंग प्रक्रिया की वजह से है।
जिनके दस्तावेज पूर्ण हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं।
रांची, लातेहार, पलामू व धनबाद समेत कई जिलों में राशि पहुंच चुकी है।
पहले कहा गया था कि अप्रैल और मई माह की दो किस्तें एक साथ भेजी जाएंगी, लेकिन वर्तमान में केवल अप्रैल माह की ₹2500 की किस्त भेजी गई है। मई की किस्त लाभुकों के खाते में 15 जून तक भेजी जाएगी।
विभाग का कहना है कि अगर लाभुक का आधार लिंक है, बैंक खाता एकल है और दस्तावेजों का सत्यापन पूरा है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। खाते में एक से दो दिनों के भीतर राशि ट्रांसफर हो जाएगी। विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि जिन जिलों में पहले किस्त भेजी गई, उनमें रांची, लातेहार, पलामू और धनबाद शामिल हैं।
सरकार ने योजना के तहत अक्टूबर तक की किस्तों के लिए कुल ₹969 करोड़ रुपये जिलों को आवंटित कर दिए हैं। इसलिए धन की कोई कमी नहीं है। सरकार और विभाग की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि सभी योग्य लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिलेगा।
Highlights
