धनबादः जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के मुरली नगर में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. निजी कम्पनी में स्थाई नौकरी और शादी का प्रलोभन देकर शादीशुदा महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला के आरोप लगाने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी कर ली, फिर गर्भपात भी करवाया. और उसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. अब महिला न्याय के लिए फिर से थाने के चक्कर काटने को मजबूर है.

पहले की शादी, यौन शोषण के बाद कराया गर्भपात
सरायढेला थाना क्षेत्र के मुरली नगर इलाके के रहने वाली एक महिला ने महिला थाना में आवेदन देकर बांसफोड़ के रहने वाले रंजीत नामक युवक पर नौकरी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ नहीं रहती है. पति से विवाद के बाद वह अपने दो बच्चे को लेकर अलग रहती है. जिसके बाद युवक रंजीत के द्वारा एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दूसरे से जान पहचान हुई. उसके बाद युवक शादी का झांसा देकर महिला के साथ यौन शोषण करने लगा. जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने भी लगा. युवक ने बार महिला का गर्भपात भी करवा गया. पर अब वह युवक महिला को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. और तो और आरोपी युवक ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिसको लेकर महिला ने महिला थाने में गुहार लगाई है.
अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा धमकी
पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. थाना जाने पर बार-बार कार्रवाई की बात कही जाती है और सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. मंगलवार को भी पीड़ित महिला अपनी फरियाद लगाने के लिए महिला थाना पहुंची थी, जहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से न्याय की गुहार लगाई है.

थाना से केवल मिलता है आश्वासन-पीड़िता
महिला थाना के एएसआई ने बताया कि इस मामले का सुपर विजन डीएसपी के द्वारा किया जाना है, जब तक सुपरविजन नहीं हो जाता जब तक कार्रवाई करना मुश्किल है. हालांकि छापेमारी कई बार की गई, लेकिन आरोपी युवक फरार मिला है.
यौन शोषण के आरोप लगाए महिला को कई दिन हो चुके हैं फिर भी न्याय के लिए महिला का थाने के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़िता मुखर हो कर न्याय की गुहार लगा रही है, फिर भी आधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इस तरह मामले पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है.
रिपोर्ट- राज कुमार जायसवाल
