Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के दौरान कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
Breaking : इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- झारखंड नगरपालिका संवेदक नियमावली संशोधन को मिली मंजूरी। इसके किसी भी संवेदक का gst झारखंड में रजिस्टर्ड होगा।
- नल जल योजना में संशोधन की स्वीकृति मिली। गढ़वा जिला शहरी पेयजलापूर्ति योजना के लिए राशि बढ़ाई गई।
- Jsmdc के पदेन अध्यक्ष के तौर खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव बनाए जाने की स्वीकृति।
- राज्य के करोगारो के जो चिकित्सकों के सृजित पद थे उसे अब स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया गया।
- जेल में अब डॉक्टरों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग करेगा।
- ओला-उबर और जोमैटो में काम करने वाले गिग वर्कों के लिए श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन, आगामी विधानसभा सत्र में भी लाया जाएगा प्रस्ताव।
- दो कॉलेज में 85/85 शिक्षकों के नए पद स्वीकृत।
- राज्य के कन्या महाविद्यालय में पदों से हटाई गई सहायक शिक्षिकाओं को फिर से बहाल करने की प्रस्ताव पर सहमति।
- राज्य में नए बने इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों और शिक्षक के तहत कर्मियों के पदों के सृजन की स्वीकृति।
- पाकुड़ बरहरवा पथ निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति।
- इलीगल माइनिंग के खिलाफ दंड लगाने का पावर मिला।
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग यानी पीआरडी में गैर जरूरी पदों को समाप्त कर नए 36 पदों का सृजन।
मदन सिंह की रिपोर्ट—
Highlights