Highlights
पटना: मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची की राजधानी पटना के PMCH में मौत का मामला पूरी तरह से सियासी मुद्दा बन चुका है। एक तरफ जहां सरकार की तरफ से दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर दिखे और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने PMCH के अधीक्षक का रिटायरमेंट के बाद भी कार्यकाल इसलिए बढ़ाया है कि नीतीश कुमार उन्हें चाह कर भी नहीं हटा पाएंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि डीके टैक्स गैंग की लॉबी सरकार से कहीं ज्यादा मजबूत है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर DK Tax के खोजकर्ता रिटायर्ड अधिकारी एवं रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक ने मिलकर PMCH को श्मशान बना दिया है।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश कुमार के गढ़ में कल राहुल गांधी, गयाजी में माउंटेन मैन शरथ मांझी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण…
PMCH के अधीक्षक आईएस ठाकुर 31 जनवरी 2024 को रिटायर होने वाले थे :
28 जनवरी को महागठबंधन सरकार गयी और नई सरकार बनी, 31 जनवरी को कोई भी स्वास्थ्य मंत्री नहीं थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इनके अवधि विस्तार की संचिका पर हस्ताक्षर किए, फिर बाद में कैबिनेट में इसे लाया गया। जनवरी 2025 में फिर इन्हें अवधि विस्तार दिया गया। दरअसल PMCH के नवनिर्माण पर 5000 करोड़ खर्च होने है, तब तक इसका निर्माण चलेगा यही व्यक्ति अधीक्षक रहेंगे।
मुख्यमंत्री की भी औकात नहीं है कि इसे हटा सके क्योंकि जिस DK Tax गैंग की बदौलत ये पद पर है वो लॉबी CM से भी अधिक पॉवरफ़ुल है। ये रिटायर्ड डॉक्टर है, कोई अभियंता तो है नहीं, जो बिल्डिंग बनवायेंगे लेकिन दूसरे गोपनीय मामलों के विशेषज्ञ है। नकारे रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक के रहते यहां मरीजों को कभी बेड उपलब्ध नहीं होता, चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते, काउंटर पर दवाएं मिलती ही नहीं है, टेस्ट अस्पताल में होते नहीं, मरीजों को डॉक्टरों के निजी क्लिनिक भेजने और बाहर से महँगी जाँच करवाने के लिए कहा जाता है। रिटायर्ड अधीक्षक के अधिकांश परिजन इसी अस्पताल में कार्यरत है। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है।
यह भी पढ़ें – ऐतिहासिक होगी आठ जून, RLM का संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली…
स्वास्थ्य मंत्री अमंगल पांडेय प्रदेश के मंत्री कम और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी रहने के नाते वहाँ के नेता प्रतिपक्ष अधिक प्रतीत होते है। मंगल पांडे ने समूची स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। इंजीनियरिंग और अन्य विभागों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने DK Tax गैंग के सहयोग से रिटायर्ड अधिकारियों को शीर्ष पर बैठा रखा है ताकि खजाने को निडरता से लूट सके। विगत दिनों भवन निर्माण विभाग के एक रिटायर्ड मुख्य अभियंता के घर छापे में 11 करोड़ नगद राशि मिली थी।
आज तक के इतिहास में बिहार में इतनी राशि कहीं भी बरामद नहीं हुई। नीतीश कुमार ईमानदार बनने का स्वांग रचते है लेकिन ऐसे रिटायर्ड अधिकारियों, DK Tax और भूंजा पार्टी के मार्फ़त ही उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार की बाढ़ ला रखी है। रिटायर्ड अधिकारी और भूंजा पार्टी मिलकर बिहार को दीमक की तरह खोखला कर चुके है। प्रदेश हित में इन लुटेरों का हटना अत्यावश्क है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान के लिखे पत्र पर मचा सियासी बवाल, तेजस्वी यादव ने कहा- छोड़िये सरकार का साथ…