पटना : बिहार कैडर के 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों समेत 16 जिलों के जिलाधिकारी को 21 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रस्तावित अनिवार्य प्रशिक्षण फेज-3 के तहत ट्रेनिंग लेना है। जिन अधिकारियों को ट्रेनिंग में जाना है उनमें राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक पदाधिकारी सुहर्ष भगत, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, पंचायती राज विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच, सुपौल के डीएम सावन कुमार और जहानाबाद के जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर शामिल हैं।
यह भी पढ़े : गयाजी पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
यह भी देखें :

