रांची : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार द्वारा आज नेपाल हाउस झारखण्ड मंत्रालय में ‘किसान कॉल सेंटर’ और ‘ब्लॉकचेन’ ऐप की शुरुआत की गई. जिसका ऑनलाइन शुभारंभ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया.
इस दौरान मंत्री बादल ने कहा कि विभाग हमेशा तकनीक का किस प्रकार उपयोग किया जाए इस पर ध्यान देती है. इसी के अंतर्गत आज कृषि समस्याओं में आ रही किसानों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ किसान भाई-बहनों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की जा रही है. ताकि राज्य के किसान इसका फायदा उठा सकें. कॉल सेंटर के जरिए राज्य के किसानों की समस्याओं और सुझाव आएंगे, उससे संबंधित जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
ब्लॉकचेन एप से मिलेगा ये फायदा
ब्लॉकचेन एप के माध्यम से आपूर्ति किए गए बीजों को ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का उपयोग किया जाएगा. ब्लॉकचेन के माध्यम से बीज उत्पादक एजेंसी से गोदाम तक की बीच आपूर्ति का पता लगाने बीज परीक्षण प्रयोगशाला विक्रेताओं और लैंप /पैक्स द्वारा कृषकों तक वितरित बीजों का किया जा सकेगा, ताकि बीज वितरण में पारदर्शिता और प्रामाणिकता लाया जा सके.
1455 करोड़ रुपये की ऋण माफी
हमारी सरकार ने अब तक 1455 करोड़ रुपये की ऋण मांफी की है. टोटल 3 लाख 64 हजार 581 किसानों के ऋण माफ किये गए हैं, और अभी प्रक्रिया जारी है. इस बार समय पर खाद और बीज वितरित करने से रिकॉर्ड से अधिक उत्पादन होगी.
रिपोर्ट: मदन सिंह
Ramgarh- मिथेन गैस के रिसाव से किसानों में हड़कंप
Highlights