भागलपुर: भागलपुर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे की डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया। घटना भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी की है। बताया जा रहा है कि दो बच्चा 12 वर्षीय अंकेश कुमार और 13 वर्षीय विशाल कुमार उर्फ़ पियूष नदी में स्नान करने पहुंचा था। इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गए दूसरा बच्चा भी डूब गया। नदी में दोनों के डूबने की खबर मिलने के बाद गंगा घात पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें – Congress ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा ‘जान बुझ कर दोहरा रहे आरोप…’
स्थानीय नाविक शंकर मल्लाह ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को मामले की सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम आने से पहले ही स्थानीय शंकर मल्लाह ने दोनों बच्चे का शव पानी से खोज कर निकाल लिया। दोनों बच्चों का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- …तो बॉर्डर एरिया में हो जायेगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ACS ने अधिकारियों को भी चेताया…
भागलपुर से श्वेतांबर झा की रिपोर्ट


