Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन शिमला कॉलोनी में 4 जून की रात चाकूबाजी में जख्मी 25 वर्षीय जॉर्ज इग्नासियुस बारला की शनिवार को मौत के बाद परिजनों व समर्थकों ने शाम को आरोपी के घर पर जमकर पथराव किया। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले 35 वर्षीय आरोपी ज्वाकिम तिर्की के परिजन घर में खुद को कैद कर लिया। इस दौरान उग्र भीड़ बेकाबू होने लगी।
Bokaro: उग्र भीड़ ने आरोपी के घर पर किया पथराव
बताया जा रहा है कि मॉब लांचिंग की स्थिति बन रही थी। सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तो पर्याप्त बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया। पथराव को रोकते हुए उग्र भीड़ को शांत करावा कर घर में कैद आरोपी के परिजनों को भीड़ से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Bokaro: चाकू से किया था हमला
चाकूबाजी की घटना में मौत के बाद उग्रता को देखते हुए एहतियात के तौर पर शिमला कॉलोनी में फोर्स की तैनाती कर दी गई है, जो हर स्थिति पर पैनी नजर बनाई हुई है। बता दें कि, बीएसएल की जमीन पर बसी अनधिकृत कॉलोनी में घर का दरवाजा खोलने को लेकर मृतक व आरोपी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में चार जून रात नौ बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौटते वक्त आरोपी ने मृतक के गर्दन पर चाकू से कई बार प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
परिजन व आसपास के लोगों ने उसे उठाकर तत्काल बीजीएच पहुंचाया। इस बीच आरोपी दौड़कर सिटी थाने पहुंचा। मृतक के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह करने लगा। परंतु इंस्पेक्टर ने उसकी संदिग्ध हरकत को भांप लिया। पुलिस की इस एक्टिविटी को देख आरोपी थाने से भागने लगा, जिसे थाना में मौजूद बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
Bokaro: मामले में आरोपी गिरफ्तार
5 जून को मामले में प्राणघातक हमले का प्राथमिकी दर्ज करते हुए सिटी पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर मृतक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बीजीएच से रांची के विग हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग माता पिता के साथ पत्नी-बच्चों व बहन का इकलौता सहारा था, जिसके भरोसे सभी आश्रितों की परवरिश हो रही थी। शनिवार शाम को जैसे ही शव शिमला कॉलोनी पहुंचा, भीड़ उग्र व बेकाबू हो गई। लेकिन सिटी पुलिस की सक्रियता से फिलहाल स्थिति नियंत्रित है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































