Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

12 जून को होगी महागठबंधन की चौथी बैठक, CM फेस पर बन सकती है बात…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और गठबंधन में अब चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में सभी गठबंधन में अब सीट शेयरिंग के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी लगातार बातचीत कर सहमति बनाई जा रही है। एक बार फिर महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आगामी 12 जून को राजधानी पटना में होगी। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता के साथ ही कोआर्डिनेशन कमिटी के सदस्य और उप समितियों के सदस्य भी शामिल होंगे।

बैठक में चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर सहमती बनाये जाने पर चर्चा होगी। बता दें कि महागठबंधन के घटक दलों की अब तक तीन बैठकें हो चुकी है जिसमें कोआर्डिनेशन कमिटी बनाई गई जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव को चुना गया। इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर निर्णय लेने के लिए तेजस्वी यादव को महागठबंधन के घटक दलों के नेता ने अधिकृत किया। इन बैठकों में महागठबंधन के घटक दलों के बीच जमीनी स्तर पर समन्वय बनाने और मतदाताओं के बीच जाने की बात पर सहमति बनी थी।

12 जून को होगी महागठबंधन की चौथी बैठक, CM फेस पर बन सकती है बात...

यह भी पढ़ें – बेगूसराय में कांग्रेस के महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बताई समस्या, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा…

हालांकि राजद और कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री के चेहरा पर चल रही खींचतान का निर्णय तो नहीं हुआ है लेकिन इन बैठकों के बाद उस पर तत्काल विराम जरुर लग गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 12 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी चर्चा होगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   JDU नेता ही उड़ा रहे शराबबंदी की धज्जियां, कटिहार में जिला महासचिव…

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...