Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Hazaribagh: गिफ्ट हाउस और केक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Hazaribagh: बड़कागांव मुख्य चौक स्थित मधुवन गिफ्ट हाउस और केक दुकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दुकान का दूसरा तल्ला भी जलने लगा, जिसमें पटाखे भी रखे गए थे। इसके कारण आग और भी भयावह हो गई।

Hazaribagh: काफी मशक्कत से आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने तुरंत बड़कागांव थाना और एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान नुकसान हो चुका था।

आग की लपटों से निकलता धुंआ आस-पास के इलाके में फैल गया और चारों ओर अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो चौक में भारी भीड़ और आसपास की दुकानों को बड़ा नुकसान हो सकता था।

Hazaribagh: आग लगने के कारणों की जांच जारी

हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से हुए नुकसान की वजह से दुकान के मालिक गहरे सदमे में हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या फिर किसी और वजह से। कारणों की जांच जारी है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...