शेखपुरा : जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में एक किसान के आम की फसल को जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जयमंगला गांव निवासी रणधीर कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी ठेकही खंदा स्थित जमीन पर आम का बाग है। इसमें आम के साथ कई पेड़ भी लगे हैं।
गांव के ही सुदामा सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है – पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि 14 जून के रात को गांव के ही सुदामा सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में कई क्विंटल आम और लगभग 20 पेड़ जलकर नष्ट हो गए। इससे पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है और हमारा कई वर्षों के मेहनत पर पानी फेर दिया है। पुलिस से हम आग्रह करते हैं कि इन आरोपियों पर कार्रवाई करें। इस मामले को लेकर सिरारी थाना प्रभारी धनंजय दास ने बताया कि आवेदन मिला है और उसकी जांच की जा रही है। सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : हाईवा की चपेट में आने से जमादार की मौत, लोगों ने की आगजनी
यह भी देखें :
चंदन कुमार की रिपोर्ट
Highlights