Boland park– एक और लचर प्रदर्शन, एक और हार. जहां तक टीम इंडिया की बात है तो यही कहानी है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की. पार्ल, बोलैंड पार्क में भारत मैच के साथ सीरीज़ भी हार गया. तीसरे ओडीआई के फ़ैसले से अब सीरीज़ के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
भारतीय टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा सकी. 31 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन के बाद यदि कोई टीम 287 रन ही जुटाती है तो निश्चित रूप से वो निराश होगी. आज निराश होने की बारी टीम इंडिया की थी. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 85 रन बनाए. राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. शार्दूल ठाकुर ने एक बार फिर बल्ले से रंग जमाया और नाबाद 40 रन बनाए. जीत के लिए 288 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने स्वप्निल शुरुआत की. मलान और क्विंटन डिकॉक ने 132 रनों की आरंभिक साझेदारी निभा कर जीत का प्लेटफार्म बना दिया. इसके बाद के बल्लेबाजों ने बिना अतिरिक्त ज़ोखिम लिए लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट की आसान जीत दिला दी. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज़ के बाद वन डे सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.
भारतीय पारी के 30 ओवरों को छोड़ दें तो पूरे मैच में टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने खड़ा नहीं हो सकी।. हर विभाग में दक्षिण अफ्रीका ने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया. तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा