Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

JPSC APP Recruitment 2025: झारखंड अभियोजन सेवा के 26 एपीपी (APP) पदों के लिए JPSC ने मांगे आवेदन, इस दिन तक करें आवेदन

Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य के अभियोजन सेवा अंतर्गत सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) के 26 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 24 जून से 15 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक) जमा किए जा सकते हैं, जबकि परीक्षा शुल्क 16 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

इन पदों में एससी वर्ग के 7, एसटी वर्ग के 12, बीसी-1 के 3 और बीसी-2 के 4 पद शामिल हैं। आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के जरिए स्वीकार होंगे।

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 अगस्त 2024 तक)
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा: 47 वर्ष
  • नियमित कर्मियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी (यदि उन्होंने 3 वर्ष की सेवा पूरी की हो)।

परीक्षा प्रारूप:

  • प्रारंभिक परीक्षा में दो पत्र होंगे:
    • प्रथम पत्र: सामान्य अध्ययन – 100 अंक
    • द्वितीय पत्र: विधिक ज्ञान आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न – 200 अंक
  • प्रत्येक पत्र के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है।
  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • मुख्य परीक्षा में झारखंड सरकार द्वारा मान्य 9 क्षेत्रीय भाषाओं में से किसी एक भाषा की 100 अंकों की परीक्षा होगी।
  • मुख्य परीक्षा कुल 1200 अंकों की होगी।

न्यूनतम योग्यता अंक:

  • पिछड़ा वर्ग: 36.5%
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित एक): 34%
  • एसटी / एससी / महिला: 32%

जेपीएससी द्वारा जारी यह भर्ती विज्ञापन राज्य के न्यायिक तंत्र में दक्ष अभियोजन अधिकारियों की नियुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इच्छुक अभ्यर्थी जेपीएससी (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe