Monday, August 4, 2025

Related Posts

St Xavier’s College में स्नातक नामांकन शुरू, 30 पाठ्यक्रमों में 19 जून तक करें आवेदन

Ranchi: St Xavier’s College , रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल के माध्यम से 19 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संत जेवियर्स कॉलेज प्रशासन के अनुसार, नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चार वर्षीय 15 रेगुलर कोर्सों (सत्र 2025-29) और सीबीसीएस के अंतर्गत वोकेशनल कोर्सो (सत्र 2025-28) में दाखिले के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

प्रवेश परीक्षा और चयन प्रक्रिया:
कॉलेज की वेबसाइट https://sxcran.ac.in पर प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी 20 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। चयन सूची प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने कहा कि – हमारा उद्देश्य छात्रों के चरित्र निर्माण के साथ उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।”

St Xavier’s College उपलब्ध पाठ्यक्रम:

रेगुलर कोर्स:

  • B.Sc. (ऑनर्स): भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी, प्राणी शास्त्र, वनस्पति विज्ञान
  • B.A. (ऑनर्स): हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र
  • B.Com (ऑनर्स): एकाउंट्स

वोकेशनल कोर्स (UGC मान्यता प्राप्त):

  • BCA (चार वर्षीय)
  • BBA (चार वर्षीय)
  • B.Sc. (तीन वर्षीय): कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी
  • B.Com: एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, फाइनेंशियल मार्केट ऑपरेशन, ऑफिस मैनेजमेंट, इंटरनेशनल अकाउंटिंग, रिटेल मैनेजमेंट
  • B.A.: अंग्रेजी साहित्य, पत्रकारिता और जनसंचार, एनीमेशन, इंटीरियर डिजाइन

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईमेल करें: helpdesk@sxcran.org या संपर्क करें: 7542920586 / 8538970586 (व्हाट्सएप या कॉल)।

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe