पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को कांग्रेस ने 70 साल तक भरमाने का काम किया है. वह प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के पूर्व मंत्री भीम सिंह द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मंत्री द्वारा लिखित पुस्तक में भी बताया गया है कि न्याय के नाम पर जनता को कांग्रेस ने 70 साल तक भ्रम बनाए रखा.
पूर्व मंत्री भीम सिंह ने अपनी किताब में कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए लिखा है कि कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय के लिए जो काम किया वह सराहनीय है. वहीं किताब के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक न्याय के लिए बीजेपी ने क्या किया है, इस किताब को पढ़ेंगे तब आपको पता चलेगा.
पुस्तक विमोचन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति की है. वहीं संजय जायसवाल ने आरजेडी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में आरजेडी ने पिछड़ा और अति पिछड़ा आयोग बनने का विरोध किया. आरजेडी खुद को सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा हितैषी बताती है.
रिपोर्ट : रॉबिन