Thursday, July 31, 2025

Related Posts

उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार बालेंद्र की मौत मामले में जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस पर कल गंभीर आरोप लगाया गया हैं। बुधवार को मोतीपुर के भवानी डीह से शराब रखने के आरोप में बालेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके मुंह से खून आने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हुई।

उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार बालेंद्र की मौत मामले में जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, परिजन व ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। उत्पाद विभाग की ओर से कहा गया है कि बालेंद्र की तबीयत कोर्ट ले जाने के दौरान खराब हुई और उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों का सवाल यह है कि हिरासत में रहने के दौरान युवक की तबीयत इतनी बिगड़ी कैसे, क्या वाकई पिटाई हुई थी या कोई और वजह थी।

DM ने पूरी पारदर्शिता व विधिसम्मत तरीके से मृतक का शव परीक्षा और पोस्टमॉर्टम करने का दिया निर्देश

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत उत्पाद थाना में 38 वर्षीय अभियुक्त मोतीपुर निवासी बालेंद्र कुमार राय मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने और पूरी पारदर्शिता और विधिसम्मत तरीके से मृतक का शव परीक्षा और पोस्टमॉर्टम करने का निर्देश दिया गया है। मेडिकल बोर्ड को संपूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध जिला एवं सत्र न्यायाधीश से की है। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े : अररिया पुलिस ने ट्रैक्टर सहित मक्का लूट मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार… 

संतोष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe