Saturday, September 27, 2025

Related Posts

पोगर पंचायत के लोगों ने हसनपुर-मोहनपुर मोड़ को जाम कर किया प्रदर्शन

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के पोगर पंचायत के लोगों ने हसनपुर-मोहनपुर मोड़ को जाम करते हुए प्रदर्शन किया गया। रोड नहीं वोट नहीं का नारा लगाया गया। समाजसेवी इफ्तेखार अहमद ने हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। आक्रोश जताते हुए कहा कि पोगर पंचायत के चारों ओर से सड़क जर्जर स्थिति में है। जिसमें तेंदुआ राजौड़ा होते हुए शारदा बिगहा से पोगर और रफीगंज ओबरा से पाठक बिगहा होते हुए शारदा बीघा और दनई पुल से सिंधी पोखरा होते हुए पडराही, सिंधी पोखरा से मई होते बिहटा, मोहनपुर मोड़ से पाठक बिगहा, पोगर से पडराही, पोगर से लेकर करजारा, तेलथुआ तेंदुआ से पाठक बिगहा लिंक रोड, ओबरा पथ पराव बिगहा होते हुए सिंधी और शारदा बिगहा में धावा नदी पर पुल निर्माण नहीं है।

Goal 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं और जीत जाने के बाद इस पंचायत में तकाने भी नहीं आते हैं – ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं और जीत जाने के बाद इस पंचायत में तकाने भी नहीं आते हैं। इसलिए हम लोग वोट का बहिष्कार करते है, रोड नहीं तो वोट नहीं। यहा सड़क पोगर पंचायत जाने के लिए चारों तरफ से पूरी तरह से जर्जर है। पोगर पंचायत के गांव में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग बीमार पड़ते हैं तो गांव से रफीगंज आते आते उनके निधन भी हो जाता है। स्कूली बच्चों को भी साइकिल एवं पैदल से चलने में काफी दुर्लभ हो गया है। बरसात आते ही सड़क पर एक से दो फिट तक पानी एवं कीचड़ जम जाता है। जिसमें इस रास्ते से आने-जाने के लिए लोग को परेशानी होती है।

यह भी पढ़े : वरीय उप समाहर्ता रितेश यादव ने सदर अस्पताल का औचक किया निरीक्षण…

रुपेश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe