गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ लूटपाट गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

गयाजी: गयाजी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक लिया और सात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बोधगया और मेडिकल थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में की। मामले को लेकर डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि बीती रात बोधगया थाना क्षेत्र के दुमुहान के पास वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार चार युवकों को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका तो उनके मोबाइल में हथियारों की तस्वीरें मिली।

पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो युवकों ने हथियार छिपा कर रखने की बात कही जिसके बाद मगध थाना की पुलिस ने पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर खिरयांवा गांव में छापेमारी कर दो देशी कट्टा और एक देशी रायफल बरामद किया। पुलिस ने फिर विनोवा नगर गांव में छापेमारी कर तीन अन्य युवकों को एक देशी कट्टा और 8 एमएम का एक खोखा बरामद किया। पकड़े गए सभी युवकों की पहचान गौरव कुमार, अर्जुन कुमार, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, मनीष कुमार, गोली कुमार और पवन उर्फ़ चूचु को के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें – टेंशन में नीतीश सरकार ने बढाई पेंशन की राशि – तेजस्वी

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक एक गिरोह का हिस्सा हैं और ये लोग राहगीरों से लूट, छिनतई के साथ ही चोरी करते हैं। ये लोग लूटपाट के लिए लोगों को हथियार दिखा कर डराते हैं। गिरफ्तार सभी बदमाशों के विरुद्ध मेडिकल थाना में मामला दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस पूरे गिरोह की छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा- मधेपुरा-सिंहेश्वर को जल्द ही मिलने वाली है जाम से मुक्ति, बनने जा रहा है, लंबा बायपास…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img