मैया सम्मान योजना अपडेट: रांची की 80 हजार महिलाओं को मिले 2500 रुपये, लाभुक जल्द चेक करें अपना खाता

रांची: हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मैया सम्मान योजना के तहत रांची जिले की महिलाओं के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। अप्रैल महीने की लंबित किश्त की राशि अब दूसरे चरण में लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। जिले की कुल 79,553 महिलाओं के खातों में ₹2500 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹9.88 करोड़ (9,88,82,500 रुपये) की राशि ट्रांसफर की गई है।

इससे पहले 4 जून को पहले चरण में 34,063 महिलाओं को ₹8.55 करोड़ (8,57,50000 रुपये) की राशि दी गई थी। दोनों चरणों को मिलाकर अब तक रांची जिले की कुल 4,19,616 महिलाओं को मैया सम्मान योजना का लाभ मिल चुका है और सरकार की ओर से ₹104.90 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

किस-किस इलाके में कितनी महिलाओं को मिला लाभ?

दूसरे चरण के तहत जिन इलाकों में राशि भेजी गई है, उनमें प्रमुखतः अनगड़ा (2790), बड़गाईं (2310), बुंडू (10725), चान्हो (3648), हेल शहरी (4557), नामकुम (3524), सिल्ली (4370), तमाड़ (3767) सहित कई प्रखंड और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं।

डीसी की अपील: आधार सीडिंग अनिवार्य

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लाभुकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने आधार को बैंक खातों से लिंक करवा लें। आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में राशि होल्ड की जा सकती है।

फर्जी लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारी

सरकार अब योजना से जुड़े फर्जीवाड़ों पर भी सख्त हो गई है। हाल ही में पलामू में एक पीडीएस डीलर के बेटे द्वारा लड़की बनकर लाभ लेने का मामला उजागर हुआ है। वहीं, बोकारो के कसमार प्रखंड में 305 ऐसी महिलाओं की पहचान हुई है जो सरकारी वेतन पाने के बावजूद योजना का लाभ उठा रही हैं। इन पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी और ब्याज सहित राशि वापस ली जाएगी।

मई-जून की राशि का इंतजार जारी

फिलहाल अप्रैल माह की राशि का वितरण हो चुका है, लेकिन मई और जून माह की किस्तें अब भी लंबित हैं। सरकार की ओर से अभी तक इन दोनों किश्तों की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, हालांकि उम्मीद है कि जून के अंत तक कुछ स्पष्टता मिल सकती है।

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img