Friday, August 8, 2025

Related Posts

Chatra के दो युवाओं ने गतका खेल में किया झारखंड का नाम रौशन…

Chatra : चतरा जिले के दो होनहार युवाओं ने पारंपरिक खेल गतका में झारखंड का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 12 से 14 जून तक आयोजित नेशनल गतका चैंपियनशिप में आर्यन और आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड टीम को कांस्य पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें देशभर की टीमें शामिल हुई थीं।

Chatra : सुरेखा प्रकाश विद्यालय से चयनित हो पहुंचे झारखंड टीम में

टीम इवेंट में खेलते हुए चतरा के आर्यन व आदर्श ने दमदार प्रदर्शन कर बेहतर अंक अर्जित किए और झारखंड को तीसरे स्थान पर पहुँचाया। आर्यन, ईटखोरी प्रखंड के बमंडीह गांव निवासी महावीर साव के पुत्र हैं, जबकि आदर्श, मयूरहंड प्रखंड के गम्हरिया गांव के निवासी हृदय सिंह के पुत्र हैं। इनकी इस उपलब्धि ने न केवल चतरा बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है।

दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड को दिलाया कांस्य

खेल में उल्लेखनीय सफलता मिलने के बाद चतरा जिला गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास केशरी, सचिव सूरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी खिलाड़ियों के घर पहुंचे और उन्हें अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर हमारे संवाददाता रवि कुमार ने खिलाड़ियों व एसोसिएशन अध्यक्ष से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस खेल को चतरा में और भी लोकप्रिय बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर और संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। गतका में मिली यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाली है।

इटखोरी रवि कुमार—

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe