Sunday, September 28, 2025

Related Posts

भाई ने हथियार का भय दिखा कर इकरार नामा में कराया दस्तखत, लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई: अनु सिंह

झरिया : यह कहावत आप लोगों ने सुनी होगी कि आप बढ़ाना भैया सबसे बड़ा रुपैया ऐसा ही ताजा मामला पैसा और संपत्ति विवाद को लेकर सिंदरी में देखने को मिला है जहां एक बहन ने अपने भाई के ऊपर संपत्ति विवाद में मारपीट करने एवं जबरन हथियार का भय दिखाकर इकरारनामा में दस्तखत करवाने का आरोप लगाया है।

घटना के संबंध में अन्नु कुमारी ने बताया कि बलियापुर थाना में अपने भाई भाभी चाचा चाची समेत कई लोगों पर लिखित शिकायत किए है। अनु सिंह की माने तो उनके भाई ने संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर से उन्हें सिंदरी बुलाया था।

इसके बाद सिंदरी बिरसा समिति चौक के समीप उनके साथ मारपीट किया और हथियार का भय दिखाकर इकरारना में दस्तखत करवा लिया। वही अन्नु पूरी तरह से भयभीत है और न्याय की गुहार लगा रही है। अन्नु का आरोप है कि बलियापुर थाना में लिखित आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे उनका जान का खतरा बना हुआ है ।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe