Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

मुहर्रम के दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ भी रहेगी तैनात, SDPO ने कहा ग्रामीणों की…

जमुई: मुहर्रम पर्व को देखते हुए पूरे राज्य में प्रशासन पहले से सतर्क है और हर तरह के एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जमुई के झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में बलियाडीह गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी सीओ रविकांत, बीपीआरओ जीशान आरिफ, दारोगा ज्योति प्रकाश समेत स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम रखना हर ग्रामीण का कर्तव्य है। मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसकी जिम्मेदारी सभी ग्रामीणों की है। कोई भी धार्मिक भवन को ठेस पहुँचाने वाली कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर या किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और झूठी अफवाहों से बचें। अगर किसी को कोई अफवाह की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम के दौरान डीजे पर पाबंदी रहेगी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कोई भी नारे नहीं लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें – पुलिस में अब साथ चलेंगी शक्ति और संवेदना, कटिहार में…

गांव में पुलिस प्रशासन के साथ ही एसटीएफ की टीम भी तैनात की जाएगी ताकि विधि व्यवस्था ठीक रहे। एसडीपीओ ने कहा मुहर्रम जुलुस निकालने वाली समितियों को अपने तरफ से पांच लोगों की सूची देनी होगी जो किसी भी गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार होंगे।बैठक के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी गांव में किया गया। बता दें कि इस गांव में करीब 4 महीने पहले दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद से पुलिस काफी सतर्क दिख रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   BJP नेता ने कांटी विधायक पर बोला हमला, कहा ‘जनता महसूस कर रही ठगी हुई…’

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

मुहर्रम के दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ भी रहेगी तैनात, SDPO ने कहा ग्रामीणों की...

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...