Thursday, July 3, 2025

Related Posts

गेरुआ नदी किनारे युवक की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 10:30...

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के समय गेरुआ नदी से बालू लदे कई ट्रैक्टरों की आवाजाही हो रही थी। तभी अचानक तीन राउंड गोली चलने की आवाज "ठांय-ठांय" सुनाई दी, जिससे दहशत फैल गई। डर के मारे मौके पर मौजूद सभी ट्रैक्टर चालक और मजदूर बालू छोड़कर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश या लूटपाट से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।