सासाराम : रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के तिलई गांव में करंट लगने से एक 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम अजीत सिंह था। वह तिलई के लालबाबू सिंह के पुत्र थे। बताया जाता है कि आज सुबह वह खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही खेत में टूट कर गिरी एक बिजली के तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलसने के कारण अजीत सिंह की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा मृतक अजीत सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर पहुंची। अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से आठ लोग झुलसे, एक की मौत…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट