सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर प्रेमिका से मिलने भारत का युवक कर गया सरहद पार, अब मां लगा रही है गुहार

Desk. पाकिस्तान से सीमा हैदर की प्रेम कहानी के बाद अब एक और सरहदी मोहब्बत चर्चा में है। इस बार पश्चिम बंगाल का एक युवक सोशल मीडिया पर बने रिश्ते को हकीकत में बदलने के लिए बांग्लादेश की सीमा पार कर गया, लेकिन वहां की सुरक्षा एजेंसी बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल युवक हातिबांदा उपजिला पुलिस की हिरासत में है और उसकी मां भारत सरकार से बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रही है।

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान आर्यन मिर्जा (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर शहर के बीटी कॉलेज रोड का निवासी है। आर्यन सोशल मीडिया के जरिए डेढ़ साल पहले बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले के हातिबांदा उपजिला की रहने वाली एक युवती के संपर्क में आया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

ऐसे की सीमा पार

बताया जा रहा है कि 26 जून की शाम करीब 7 बजे, आर्यन घर से निकला और मेघालय सीमा के रास्ते बांग्लादेश में घुसने का प्रयास किया। बीजीबी ने उसे घुसपैठ के आरोप में पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रेमिका से नहीं मिल सका

बताया जा रहा है कि आर्यन ने हिरासत में रहते हुए अपनी मां आयशा मिर्जा को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बेताब था, लेकिन सीमा पार करते ही पकड़ा गया और प्रेमिका से मुलाकात भी नहीं हो सकी।

मां ने लगाई सरकार से गुहार

आर्यन की मां आयशा मिर्जा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगा था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा। पुलिस ने भरोसा दिया है कि वह सुरक्षित घर लौट आएगा।” उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से बेटे को जल्द भारत लाने की अपील की है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img