Thursday, July 3, 2025

Related Posts

रांची को मिलेगा तीसरा फ्लाईओवर: नितिन गडकरी करेंगे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, हेमंत सोरेन ने की तारीख बढ़ाने की अपील

रांची: राजधानी रांची को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची के तीसरे फ्लाईओवर — रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर — का उद्घाटन करने वाले हैं। यह उद्घाटन समारोह दोपहर 3 बजे ओटीसी ग्राउंड में प्रस्तावित है। लगभग 4.18 किलोमीटर लंबी इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना पर कुल 558 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके शुरू होने से शहर के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

गढ़वा और गुमला को भी मिलेंगी सड़क परियोजनाओं की सौगात

रांची आगमन से पूर्व, नितिन गडकरी गढ़वा जिले के हुर गांव में 1129.48 करोड़ रुपये की लागत से बने बाईपास रोड का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ बॉर्डर से गुमला तक बनने वाली 32 किलोमीटर लंबी एनएच-43 फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 1330 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं के माध्यम से झारखंड के पश्चिमी हिस्सों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

नितिन गडकरी का निर्धारित कार्यक्रम

  • सुबह 10:30 बजे केंद्रीय मंत्री रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

  • 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़वा के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे हुर गांव पहुंचेंगे।

  • दोपहर 12 बजे गढ़वा में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है।

  • 1:15 बजे रांची के लिए रवाना होकर 2:15 बजे वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

  • 2:40 बजे बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को माल्यार्पण करेंगे।

  • 3:00 बजे ओटीसी ग्राउंड में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

  • 4:15 बजे होटल रेडिशन ब्लू पहुंचेंगे।

  • 5:30 बजे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है।

  • 6:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 7:45 बजे नागपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भावनात्मक अपील

इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उद्घाटन की तिथि आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, इस समय दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वे उनकी देखभाल में व्यस्त हैं। ऐसे में वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने भावनात्मक रूप से आग्रह किया कि यदि संभव हो तो कार्यक्रम की तिथि बढ़ाई जाए, ताकि वे स्वयं इस गौरवपूर्ण अवसर का हिस्सा बन सकें।