Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

दारोगा ने व्यवसायी के घर में घुस की थी लूट, 3 दबोचे गए…

गया जी: बोधगया के टिका बिगहा गांव में व्यवसायी के घर जिस लूट कांड से गांव में दहशत फैली थी अब उस राज से पर्दा उठ गया है। हैरानी की बात यह कि जिस लूटकांड में पुलिस तलाश में जुटी थी। उस में उत्पाद विभाग का एएसआई अंजनी कुमार लूट का मास्टरमाइंड निकला। बोधगया पुलिस ने दारोगा समेत तीन लोगों को दबोच लिया। एक आरोपी अभी भी फरार है। बीते 24 जून की शाम टिका बिगहा के व्यवसायी चंदन कुमार और उनकी पत्नी बाजार गए थे। पीछे से दो बाइक पर सवार चार लोग उनके घर पहुंचे। घर में तीन नाबालिग बच्चे थे, बच्चों को डराया-धमकाया।

बोले तुम्हारे पापा का कर्ज मांगने आए हैं। फिर बच्चों से मारपीट कर कमरे की चाबी छीन ली। अलमारी तोड़ी व नकद, गहना लेकर फरार हो गए। व्यवसायी चंदन के लौटने पर बच्चों ने पूरी कहानी बताई फिर बोधगया थाने में शिकायत दर्ज हुई। घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में चारों की तस्वीर साफ दिख गई। जांच में सामने आया कि इन चार में एक उत्पाद विभाग का एएसआई अंजनी कुमार है। बाकी दीपक कुमार, अजीत चौधरी और दिलीप कुमार उसके निजी सहयोगी हैं।

पुलिस ने कैसे पकड़ा

गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और एसडीपीओ सौरव जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम के बोधगया इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की टीम ने बुधवार देर रात छापेमारी कर दारोगा अंजनी कुमार, दीपक और अजीत को पकड़ लिया। दिलीप कुमार अब भी फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पकड़े गए तीनों से थाने में सख्ती से पूछताछ की गई। देर शाम सिटी एसपी और एसडीपीओ खुद टिका बिगहा गांव पहुंचे। पीड़ित चंदन के घर जाकर तीनों बच्चों से पूछताछ की। बच्चों ने तीनों को पहचान लिया।

चर्चा: व्यवसायी की महुआ कारोबार की पुरानी दुश्मनी

गांव में चर्चा है कि चंदन पहले महुआ के कारोबार में था। आशंका जताई जा रही है कि दारोगा अंजनी कुमार वसूली के लिए पहुंचा था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच में यह बिंदु भी देखा जाएगा। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं। चौथे की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। पुलिस नकद और गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ में जुटी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CM नीतीश का संकल्प महिला सशक्तिकरण पर काम करेगा PNB, जीविका स्वयं सहायता समूहों को…

गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe