Thursday, July 31, 2025

Related Posts

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

पटना : बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की राजधानी पटना में शुक्रवार की आधी रात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसे लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही इस घटना की सीसीटीवी फुजेट भी सामने आयी है। हत्या को लेकर पुलिस की जांच जारी है। इस हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। डीजीपी विनय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। वहीं, फोरेंसिक टीम पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची है।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

गोपाल खेमका के घर नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है

आपको बता दें कि गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पर नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है। कल रात में ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे। आज यानी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहुंचे हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव भी उनके आवास पर पहुंचेंगे। साथ ही सत्ता पक्ष के नेता व विपक्ष के नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

गोपाल की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज

घटना के खबर सुनते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रात 2:30 बजे उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में महा गुंडाराज का जन्म हो गया है। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई है, शर्म से डूब मरो सरकार। बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या – तेजस्वी

वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।

यह भी देखें :

RJD ने सरकार को घेरा

उधर, इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए। यह सरकार एक मिनट भी रहने लायक नहीं है। बिहार में हर तरफ गोलियों की बौछार हो रही है। यही नीतीश सरकार है। बिहार में राक्षस राज है। बिहार को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार नहीं चाहिए।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

गोपाल खेमका की हत्या शासन के लिए चुनौती – रामकृपाल यादव

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या शासन के लिए चुनौती है। इनकी पटना में पहचान थी जो जानकारी मिल रही है। पुलिस बुहत देर से आई। पुलिस एक्टिव नहीं थी। परिवार के लोगों की हालत खराब है। परिवार के लोगों ने बताया पुलिस बुहत देर से आई।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

खेमका से हमारा परिवारिक संबध था – श्याम रजक

वहीं जदयू नेता व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि गोपाल खेमका से हमारा परिवारिक संबध था। किस कारण हत्या हुई ये पता नहीं है। उनकी हत्या अपने आप में चिंता का विषय है। हाजीपुर में उनके बेटे की हत्या हुई थी।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

गोपाल खेमका की हत्या हमारे लिए चुनौतीपूर्ण विषय – नीरज कुमार

उधर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या हमारे लिए चुनौतीपूर्ण विषय है। इनके बेटे की भी हत्या हुई थी। पुलिस ने एसआईटी गठन किया है और जल्द जांच के नतीजे आएंगे। पुलिस कितने देर में पहुंची इस बात की जानकारी हमलोग ले रहे हैं। डीजीपी खुद मामले को देख रहे हैं और सख्त कार्रवाई होगी। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मर्मांतक व पीड़ाजनक है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द कानून के जद में होंगे। और जो अपराध करने का ‘फेफड़ा’ है, उसको दुरुस्त कर दिया जाएगा।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

गोपाल खेमका के परिवार से मिलने पहुंचे विजय कुमार सिन्हा, कहा- होगी उचित कार्रवाई

पटना के मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की कल रात में अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद उनके आवास पर नेताओं का परिवार से मिलने का सिलसिला जारी है। सुबह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता उनके आवास पर मिलने के लिए जा चुके हैं। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अभी थोड़ी देर पहले गोपाल खेमका के आवास पर उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष
गोपाल खेमका के परिवार से मिलने पहुंचे विजय कुमार सिन्हा, कहा- होगी उचित कार्रवाई

परिवार के लोग विजय सिन्हा को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए

परिवार से मिलने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। जो भी अधिकारी इस घटना में संलिप्त पाए जाएंगे, उस पर कठोर से कठोर कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले पर सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्शन में हैं। साथ ही पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। साथ ही इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे। मुजफ्फरपुर की तरह यहां भी बुलडोजर की आवश्यकता पड़ेगा वह भी हम लोग लगाएंगे। सीबीआई जांच की अगर आवश्यकता पड़ेगी वह भी होगा। उनके परिवार के लोग विजय सिन्हा को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष
परिवार के लोग विजय सिन्हा को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए

इस घटना की हम सब लोग गुनहगार हैं – उदय सिंह

जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह गोपाल खेमका के घर पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना की हम सब लोग गुनहगार हैं। क्योंकि यह सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। नीतीश कुमार का शासनकाल 2005 से 2008 तक ठीक था, उसके बाद पता नहीं उनके छवि यैसा क्यूं हो गया।

लालू और नीतीश राज में कहीं कोई अंतर नहीं है – प्रशांत किशोर

सासाराम जिले के नोखा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार के राज में कहीं कोई अंतर नहीं है। लालू के राज में अपराधियों का तांडव था तो नीतीश के राज में अधिकारियों का तांडव है। इस सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है। आज अधिकारी जिस तरह से मनमानी कर रहे हैं और किसी से नहीं डरते। ठीक उसी प्रकार एक समय बिहार में अपराधी मनमानी करते थे और किसी से नहीं डरते थे। बिहार के एक बड़े व्यवसाई की जिस तरह से हत्या की गई। इसके बाद पूरा कारोबारी समाज दहशत में है। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद यह बयान दिया है।

गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष
लालू और नीतीश राज में कहीं कोई अंतर नहीं है – प्रशांत किशोर

यह भी पढ़े : गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe