Thursday, July 10, 2025

Related Posts

गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज

पटना : राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका को उनके घर के पास ही शुक्रवार की रात 11.30 बजे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के खबर सुनते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रात 2:30 बजे उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार में महा गुंडाराज का जन्म हो गया है। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई है, शर्म से डूब मरो सरकार। बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।

गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज

इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके फिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका की हत्या न होती। जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुंडाराज में कोई सुरक्षित नहीं है, बिहार अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को बख्श दीजिए।

गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे पप्पू, कहा- बिहार में महा गुंडाराज

यह भी पढ़े : राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

विवेक रंजन की रिपोर्ट