Friday, August 1, 2025

Related Posts

पुलिस को बयान देना पड़ा महंगा, युवक को बदमाशों ने बंदूक की नोक से मारकर किया घायल

दरभंगा : इन दिनों बिहार में अपराधी का ही बोलबाला है। अपराधी आसानी से कोई भी अपराध को अंजाम दे रहें है। शनिवार को जिला के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में कुछ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए आठ-10 राउंड हवाई फायरिंग करके चली गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चश्मदीद से पुलिस पूछताछ की तो सारा घटना बता दिया। यहीं बात उन बदमाशों को नागवार लगा और पुलिस को जाते ही उस युवक उठाकर ले गए लेकिन जैसे सदर थाना को इस बात कि भनक लगी वो लड़का को बरामद कर लिया।

पुलिस को बयान देना पड़ा महंगा, युवक को बदमाशों ने बंदूक की नोक से मारकर किया घायल

कल दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में कुछ अपराधियों ने आकर हवाई फायरिंग कि थी

दरअसल, शनिवार को दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में कुछ अपराधियों ने आकर हवाई फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले दरभंगा नगर निगम के द्वारा बस स्टैंड का बंदोबस्ती हुआ। जिसमें सुनील यादव के द्वारा बोली लगाई गई और 11 लाख रुपया जमा भी किया गया। बाकी पैसे 24 घंटे में जमा नहीं करने के कारण दूसरे नंबर के बोलीकर्ता अमर कुमार साहू ने बस स्टैंड का एक करोड़ 70 लाख रुपए में नगर नियम ने दे दिया। जो पहले से चला रहे बस स्टैंड सुनील यादव व उनके सहयोगी को पसंद नहीं आया। उसी वर्चस्व को लेकर सुनील यादव के सहयोगी ने बस स्टैंड के गेट पर चार राउंड हवाई फारिंग कर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही सदर थाना सहित कई थाना की पुलिस पहुंच वहां के लोगों से पूछताछ की। उसी क्रम में वहां स्टैंड कर्मी मनीष यादव ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। फिर जैसे ही पुलिस वहां से गई कुछ लोगों आकर उसे उठाकर ले चला गए।

यह भी देखें :

कुछ लोग वहां आकर फायरिंग करके चले गए – मनीष

घटना को लेकर मनीष ने बताया है कि कुछ लोग वहां आकर फायरिंग करके चले गए। पुलिस वहां आई तो हमसे पूछताछ की तो मैं पूरी बात बता दिया। ये बात उन लोगों को पता चल गया। पुलिस के जाते ही एक गाड़ी पर तीन लोग आए हमसे पूछे जो तुम जायसवाल के लिए काम कर रहे हो हमने कहा हां इस पर वो लोग हमें मारने के नियत से उठाकर चले गए और गाछी में ले जाकर बंदूक सटाकर बंदूक से ही मारने लगे। फिर हम जैसे-तैसे हम वहां से भागकर एक मुस्लिम के घर में जाकर छुप गए और अपने लोगों को फोन किए। फिर थोड़ी देर बाद पुलिस आकर हमें वहां से रेस्कू करके बचाया। वहीं घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े चली गोली, तीन दिन पहले हुई थी बंदोबस्ती…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe