रांची: रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में आज घुरती रथयात्रा का आयोजन हो रहा है। नौ दिनों तक मौसी बाड़ी में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा आज रथ पर सवार होकर मुख्य मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे। शाम 4:00 बजे रथ यात्रा शुरू होगी, जो भक्ति, परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम है।
प्राचीन परंपराओं के अनुसार, भगवान जगन्नाथ का यह मेला वर्ष 1691 ईस्वी से चला आ रहा है और हर साल श्रद्धालु भारी संख्या में इसमें भाग लेते हैं। आज पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मेला समापन की घोषणा की जाएगी।
सुबह से ही मौसी बाड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग पूजा की थाली में अपनी मनोकामनाएं अर्पित कर भगवान से आशीर्वाद मांग रहे हैं। भक्तों की लंबी कतारें भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बन गई हैं। रांची और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं और मेले का उत्सवपूर्ण माहौल पूरे परिसर को गुलजार कर रहा है।
एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा, “हम हर साल यहां आते हैं। बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। बहुत अच्छा लगता है ये मेला देखकर।”
शाम 5 बजे रथ मुख्य मंदिर के लिए रवाना होगा और इसी के साथ घुरती मेला का औपचारिक समापन होगा। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि जगन्नाथपुर रथ यात्रा रांची की सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना का अभिन्न हिस्सा है।