Monday, September 29, 2025

Related Posts

छपरा से चिराग की हुंकार, कहा- ‘सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’

छपरा : बिहार के छपरा में आज यानी छह जुलाई को राजेंद्र स्टेडियम में पार्टी द्वारा आयोजित ‘नव-संकल्प महासभा’ कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जनसैलाब को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह महासभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नवबिहार की नींव रखने का संकल्प है। वहीं चिराग ने छपरा की धरती से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इस नव संकल्प महासभा में चिराग पासवान के अलावा सांसद अरुण भारती, सांसद राजेश वर्मा, सांसद वीणा देवी, सांसद शाभंवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के अलावा कई बड़े नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

goal Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

‘हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा’

उन्होंने कहा कि हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा। यानी पार्टी के उम्मीदवार चिराग की विचारधारा और नेतृत्व को लेकर मैदान में उतरेंगे। साथ ही उन्होंने इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है। आखिर नीतीश कुमार पर चिराग ने क्यों हमला बोला। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आज आयोजित नव संकल्प महासभा के मंच से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चिराग किसी से डरने वाला नहीं है।

Chirag Paswan 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जब इस बयान पर प्रतिक्रिया के लिए खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की एकता बनी रहेगी। हालांकि उनके इस जवाब को लेकर सियासी विश्लेषकों का मानना है कि चिराग पासवान का बयान गठबंधन के भीतर मतभेद के संकेत दे सकता है।

Chirag Paswan 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े :

बिहार में लगातार सभाएं कर रहे चिराग

चिराग पासवान बिहार में लगातार दौरे कर रहे हैं। वह अलग-अलग सामाजिक संगठनों की सभाएं कर रहे हैं। बीते दिनों चिराग पासवान ने नालंदा में भव्य रैली की थी। जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे। उसके बाद से लगातार उनके बिहार में सियासी दौरे जारी हैं। रविवार को उन्होंने छपरा में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने लोजपा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Chirag Paswan 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

 

यह भी पढ़े : चिराग पासवान की छपरा में रैली , गाड़ियों का काफिला, खान ब्रदर्स ने गर्दा मचा दिया

अंशु झा और विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe