रांची: झारखंड में अब सिपाही की बहाली संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के तहत की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने अधियाचना वापस लेने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसके साथ ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को जल्द नई नियमावली की प्रति सौंपी जाएगी और उसी के अनुरूप बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नई नियमावली के तहत पुलिस सिपाही, कक्षपाल, गृह रक्षा वाहिनी सिपाही और उत्पाद सिपाही की संयुक्त भर्ती होगी। पूरे राज्य में कुल 4919 पद खाली हैं, जिनमें 20 जिलों में 3799 नियमित पद और 11 जिलों में 1120 बैकलॉग पद शामिल हैं।
पहले इन पदों के लिए 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, लेकिन अब अधियाचना वापस होने और नियमावली में बदलाव के बाद आयोग पुराना विज्ञापन रद्द कर नए सिरे से अधिसूचना जारी करेगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यह निर्णय पुराने अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है ताकि उन पर दोबारा आर्थिक बोझ न पड़े। इस कदम से वर्षों से सिपाही बहाली की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी।
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट रद्द, नया परिणाम जल्द
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है। परीक्षा का परिणाम तीन दिन पहले ही प्रकाशित हुआ था, लेकिन पर्षद ने इसे “अपरिहार्य कारणों” से रद्द करते हुए 7 जुलाई से शुरू हुई काउंसेलिंग प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है।
इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पर्षद ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही संशोधित रिजल्ट और नया कार्यक्रम जारी करेगा।
जेपीएससी ने स्थगित किया लेक्चरर का इंटरव्यू
जेपीएससी द्वारा पंचपरगनिया विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के 7 पदों के लिए 8 जुलाई को प्रस्तावित साक्षात्कार को भी स्थगित कर दिया गया है। यह नियुक्ति 2018 की वैकेंसी के तहत होनी थी, जिसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 14 और 15 सितंबर 2023 को पूरी की गई थी। आयोग ने नए इंटरव्यू कार्यक्रम की घोषणा जल्द करने का आश्वासन दिया है।