Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

विवाहिता के चेहरे पर फेंका गया गरम दूध, SNMMCH में भर्ती

Dhanbad- अभी  अंजुम आरा हत्याकांड की आग ठंडी भी नहीं हुई है कि झरिया थाना के क्षेत्र के शिमलाबहाल निवासी अफरोजा परवीन के चेहरे पर उसके पति सोनू खान ने खौलता हुआ दूध फेंक दिया. अफरोजा परवीन को SNMMCH में भर्ती करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही अफरोजा परवीन दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

बताते चलें कि गोविंदपुर थाना अंतर्गत अमरपुर पंचायत के कुरैशी नगर निवासी फरजाना खातून ने अपनी बेटी अफरोज परवीन की शादी शिमलाबहाल निवासी सोनू खान से तीन माह  पहले 10 अक्टूबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. शादी के बाद से ही सोनू खान लड़की और उसकी मां से पैसे और बाइक की मांग कर रहा था. मांग पूरी नही होने पर आए दिन मियां बीवी में झगड़ा हो रहा था.

काम धंधा नहीं चलने पर अफरोज ने सोनी को ससुराल में रहकर ऑटो चलाने की सलाह दी. इसके साथ ही खुद ही नौकरी करने की बात कही. लेकिन इस बीच उसके चेहरे पर गरम दूध डाल दिया गया. फिलहाल अफरोज  SNMMCH में भर्ती हैं. चिकित्सकों की टीम उसके इलाज में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- राजकुमार

SNMMCH छत से कूदी महिला, गंभीर अवस्था मे SICU में भर्ती

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe