Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

फलका में बरंडी नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूबे, मौत

कटिहार : कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बरंडी नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो बच्चा अचानक डूब गए। डूबने से दोनों बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मो. तौफीक (10 वर्ष) और नुजहत खातून (13 वर्ष) दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के रूप में हुई है। घटना के बाद मुंडा टोला में कोहराम सा मच गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोनों मृतक बच्चों के स्वजन दहाड़ मार-मारकर रो और बिलख रहे थे।

फलका में बरंडी नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूबे, मौत

दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने बहियार चला गया – नाना मो. तौफीक 

आपको बता दें कि मृतक मो. तौफीक के नाना ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने बहियार चला गया। घास काटने के बाद बरंडी नदी में स्नान करने लगे। स्नान के दौरान नुजहत का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उनके नाती तौफीक बचाने गया लेकिन वह भी डूब गया। घटनास्थल के पास बांस बाड़ी व खेत में काम करने वाले लोग जबतक बचाने के लिए पहुंचते तबतक दोनों बच्चें की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर सीओ सौमी पौद्दार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व पुअनि राजू कुमार दलबल के साथ मृतक बच्चे के गांव मुंडा टोला पहुंचे। मृतक बालक के परिजनों को संत्वना दिया और सरकारी मुवाजा हेतु पोस्टमार्टम कराने की बात समझाया लेकिन स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंनकार कर दिया। स्थानीय प्रशासन को लिखकर दिया कि पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और न ही कोई सरकारी मुवाजा लेंगे।

घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील अनवर सहित कई लोग पहुंचे

इधर, घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील अनवर, समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर संत्वना दिया। वहीं मृतक तौफीक के नाना ताहिर मंसूरी, मां फेंकनी खातून और पिता मोहिद मंसूरी ग्राम खगड़िया जिला के मानसी चूकती गांव निवासी हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कटिहार में भीषण सड़क हादसा, सरपंच पति की मौत, 2 गंभीर

कटिहार फलका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोपालपट्टी-सोहथा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच पति प्रमोद झा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रमोद झा अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही प्रमोद झा ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फलका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

फलका में बरंडी नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूबे, मौत

हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : नहर के पानी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, 5 दोस्त डूबे, बचाए गए 3, दो अब भी लापता

रतन कुमार की रिपोर्ट