पटना: राजधानी पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल हत्याकांड में मंगलवार को बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय में प्रेसवार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर उमेश यादव ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि उसे चार लाख रूपये में कारोबारी अशोक साहू ने सुपारी दी थी जबकि उसे हथियार मंगलवार की अहले सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास उर्फ़ राजा ने मुहैया कराई थी।
डीजीपी ने बताया कि शूटर उमेश यादव के घर पर छापेमारी में उसके घर से 56 राउंड गोली, 9 एमएम की 14 गोली, और 9 एमएम की बरेटा पिस्टल बरामद की गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। डीजीपी ने बताया कि जमीनी विवाद की वजह से व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कारोबारी अशोक साहू ने 4 लाख की सुपारी दे कर कराई थी। हत्या के पहले 50 हजार रूपये एडवांस दिए गये जबकि हत्या के अगले दिन मालसलामी थाना के पास जेपी गंगा पथ पर उसे कारोबारी ने साढ़े 3 लाख रूपये दिए।
यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश! क्या RJD से जुड़ रहे खेमका हत्याकांड के तार, राजा के परिजनों ने कहा…
शूटर की निशानदेही पर पुलिस ने जब आरोपी कारोबारी अशोक साहू के घर पर छापेमारी की तो उसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि गोपाल खेमका के हत्याकांड के दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अभी हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिल कर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी राजा उर्फ़ विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे जांच के लिए मालसलामी ले गई थी जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। बता दें कि गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस पर चारों तरफ से सवाल उठने लगे थे जिसके बाद पटना क्षेत्र के आईजी जितेन्द्र राणा ने जांच की कमान संभाली और बेउर जेल समेत अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें – महिलाओ को आत्मनिर्भर बना रही लेट्स इंस्पायर बिहार की गार्गी इकाई, गृहिणी उत्सव में
इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी में कैद शूटर की पहचान हिरासत में लिए गए आरोपी उमेश यादव की पहचान की और उससे गहन पूछताछ के बाद उसने खुद तो हत्या की बात स्वीकार की ही साथ ही उसने हत्या में शामिल अन्य आरोपी की जानकारी भी दी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान DGP विनय कुमार के साथ ADG ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, IG पटना रेंज जितेंद्र राणा, SSP कार्तिकेय शर्मा और सिटी SP सेंट्रल दीक्षा मौजूद भी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- युवा आयोग करेगा युवाओं को सशक्त, बुरी लत से दूर करने के साथ ही रोजगार के लिए…
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट