पटना : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामदल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं। इन दोनों के साथ सीपीआई के बड़े नेता डी राजा और सीपीआई के महासचिव दीपांकर दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, पप्पू यादव सहित महागठबंधन के बड़े नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर चक्का जाम में भाग लिया है।
खुली गाड़ी में पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं राहुल – तेजस्वी
आपको बता दें कि बिहार में चक्का जाम के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं, जहां वह तेजस्वी यादव के मार्च में शामिल हुए। यह मार्च राज्य निर्वाचन आयोग तक जाएगा। महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पटना, जहानाबाद और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया है। कई जगहों पर सड़कें जाम हैं और टायर जलाकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बिहार में चक्का जाम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी को जाम किया। पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में टायर जलाए।
यह भी देखें :
चक्का जाम के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है
वहीं चक्का जाम के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु पुल को बंद कर दिया है। यह पुल पटना से हाजीपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए काफी अहम है। इस पुल के बंद होने से पटना से इन शहरों में जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। पटना के मनेर में राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को बाधित कर दिया है। यहां वे आगजनी कर रहे हैं। वे चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। बिहार बंद के समर्थन में जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेल को रोक दिया। चक्का जाम की पहली तस्वीर बुधवार को हाजीपुर से सामने आई, जहां गांधी सेतु पर राजद समर्थकों ने जाम लगा दिया।
यह भी पढ़े : बिहार बंद – अहले सुबह से महागठबंधन का प्रदर्शन शुरू, आरा – दरभंगा में रोकी ट्रेन तो…
विवेक रंजन और रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights