Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

भारत बंदः बगोदर में भाकपा माले ने किया जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर लगा लंबा जाम

[iprd_ads count="2"]

Giridih: देशव्यापी ‘अखिल भारतीय आम हड़ताल’ (भारत बंद) के तहत जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया, बगोदर और बिरनी प्रखंडों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए। भाकपा माले के नेतृत्व में इन तीनों इलाकों में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण और श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

तीन प्रमुख चौकों पर धरना-प्रदर्शनः

  • सरिया के बघा चौक
  • बगोदर के मैन चौक
  • बिरनी के मुख्य चौक

इन चौकों पर बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चार श्रम कोड की वापसी, प्रवासी मजदूरों के लिए ठोस कानून, और सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान “मजदूर एकता जिंदाबाद”, “श्रम कोड वापस लो” जैसे नारों से फिजा गूंज उठी। वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा है और सरकार उनके अधिकारों को कुचलने का काम कर रही है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सड़कों पर जाम, ट्रैफिक प्रभावित
हड़ताल के चलते तीनों प्रखंडों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। प्रमुख चौकों और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। कई स्थानों पर दुकानें भी बंद रहीं और आम जनजीवन पर बंद का व्यापक असर पड़ा।

रिपोर्ट : राज रवानी