Thursday, July 17, 2025

Related Posts

Giridih: बगोदर में सीएसपी संचालक से लूट मामले में एक गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

[iprd_ads count="2"]

Giridih: बगोदर थाना क्षेत्र के बीते 1 जुलाई को मुंडरो-धरगुल्ली रोड पर सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने उसके पास से लूट की वारदात में प्रयोग की गई बाइक और लूटी गई रकम में से 17 हजार रुपये बरामद किए हैं। इसकी जानकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने दी हैl

Giridih: हथियार के बल पर हुई थी सीएसपी संचालक से लूट

उन्होंने बताया कि बीते दिनों में सीएसपी संचालक संतोष कुमार के बैंक ऑफ इंडिया शाखा अटका से 3 लाख 50 हजार रुपये लेकर कुदर जाने के क्रम में ग्राम मुंडरो के रास्ते में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम घठित कर असूचना संकलन करते हुए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

Giridih: लूट मामले में एक गिरफ्तार

इसी छापेमारी के दौरान रोहित मंडल उम्र 32 वर्ष पिता बासुदेव मंडल सरिया थाना क्षेत्र के परसिया से गिरफ्तार किया गयाl इसके पास लूटपाट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और लूटी गई राशि में से 17 हजार रुपये बरामद किए गए हैंl इसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया हैl

राज रवानी की रिपोर्ट