पटना : बिहार में अक्टूबर-नवंबर तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन, दोनों ही गठबंधनों में एकजुटता का संदेश देने की होड़ लगी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और लेफ्ट के नेताओं ने वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद कर, सड़कों पर उतर एकजुटता दिखाई। वहीं, एनडीए में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के तेवर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) की टेंशन बढ़ा रहे हैं।
चिराग बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं
आपको बता दं कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान बार-बार बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। चिराग ने पिछले दिनों आरा में नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है। हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अब सारण पहुंचकर भी चिराग ने अपनी यही बात दोहराई है। उन्होंने यह भी कहा कि सारण की धरती से ऐलान करता हूं कि चुनाव लड़ूंगा। चिराग ने व्यावसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा किया। चिराग एक तरफ खुद के चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं, यह कह रहे हैं कि 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग ने फिर उठाया सवाल, कहा ‘सीएम के गृह जिला में…’
Highlights