पटना/खगड़िया : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कड़ा एक्शन लेते हुए कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सुबह-सुबह इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में होने की बात कही जा रही है।
EOU ने 3 ठिकानों पर मारा छापा
जानकारी के मुताबिक, सत्यापन के बाद बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के विरुद्ध आय से अधिक सम्पति को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राजधानी पटना के अलावा, सीतामढ़ी और सहरसा जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है।
यह भी देखें :
कोर्ट से आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सहरसा जिले में कार्यरत हैं। पटना हाईकोर्ट से आदेश के बाद यह बड़ी कार्रवाई ईओयू की ओर से की गई। वहीं, ताबड़तोड़ तीन ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी के बाद क्या कुछ बरामद किए जाते हैं, इस पर नजर टिकी हुई है। फिलहाल ईओयू की छापेमारी चल रही है।
DSP अभय कुमार यादव के आवास पर SVU की छापेमारी
बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर आ रही है। डीएसपी अभय कुमार यादव के आवास पर छापेमारी चल रही है। एसवीयू की टीम रेड कर रही है। अधिकारी के घर में तलाशी और पूछताछ चल रही है। किसी को भी घर से बाहर आने जाने की इजाजत नही है। खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के कृष्णा नगर स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़े : सुबह-सुबह EOU की बड़ी कार्रवाई, लेखपाल राजेश के 6 ठिकानों पर छापेमारी
रंजीत कुमार और राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights