पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी 11 जुलाई को एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227 करोड़ रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ‘खटाखट’ ट्रांसफर की जाएगी। इस बार पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपए की जगह 1100 रुपए की बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इस मेगा आयोजन को बिहार सरकार पूरे राज्य में उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें 60 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। लेकिन, यह लाभ कैसे मिलेगा और कौन इसका हकदार है।
इस लेकर CM नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा है
दरअसल, इस योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर जानकारी भी दी है। सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्य में समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। कल का दिन राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन है। आपको पता है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है और कल राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर दी जाएगी।
पेंशन योजना में ऐतिहासिक वृद्धि
बिहार सरकार ने जून 2025 में कैबिनेट बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह करने का फैसला लिया था। यह राशि छह प्रमुख योजनाओं- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (35.57 लाख लाभार्थी), लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (8.64 लाख), बिहार विकलांगता पेंशन योजना (9.65 लाख), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (6.32 लाख), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (1.10 लाख), और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (49.89 लाख) के तहत दी जाएगी। इस वृद्धि से वृद्ध, विधवा, और दिव्यांगजनों को आर्थिक संबल मिलेगा।
यह भी देखें :
11 जुलाई को भव्य आयोजन
बिहार सरकार के इस खास आयोजन की व्यापक तैयारियां की गईं। 38 जिला मुख्यालयों, 534 प्रखंडों, 8053 ग्राम पंचायतों, और 43,790 राजस्व गांवों में विशेष कार्यक्रम होंगे। इनमें मुख्यमंत्री के संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग, भोजन और पेयजल की व्यवस्था होगी। प्रत्येक आयोजन स्थल पर पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म और एक मिनट का टीवी विज्ञापन दिखाया जाएगा, जो योजना की जानकारी देगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अनुमान है कि 60 लाख से अधिक लाभार्थी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : CM नीतीश कल 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजेंगे 1227 करोड़ रूपये…
Highlights