पटना: केंद्रीय मंत्री सह लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चिराग को बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया के द्वारा दी गई है। अब इस मामले में लोजपा(रा) के मुख्य प्रवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में लोजपा(रा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सह लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर एक युवक ने बम से उड़ाने की धमकी धी है।
उन्होंने धमकी का स्क्रीनशॉट भी दिखाया जिसमें लिखा है कि ‘चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगी। चिराग पासवान को 20 जुलाई को बम से उड़ा कर हत्या मेरे हाथों होगी।’ मामले में राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि एक यूट्यूबर के इन्स्ताग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए टाइगर मेराज इद्रिसी नामक अकाउंट से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
उन्होंने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला ही नहीं बल्कि दलित नेतृत्व पर कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- भाजपा, जदयू और चुनाव आयोग के षड्यंत्र की हार, बिहार की जनता की जीत: राजेश राम