Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार, मची अफरा-तफरी, कोई नुकसान नहीं

[iprd_ads count="2"]

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां बहन को एक भाई ने जब अपनी नीजी गाड़ी से पश्चिमी चंपारण के सिकटा से अपने घर बैरिया के फुलियाखाड़ लौट रहा था। तभी कार में लक्षय आईटीआई के पास अचानक आग लग गई। व्यक्तिकार से किसी तरह बाहर निकले। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गया। बेतिया-मैनाटांड़ पथ पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार, मची अफरा-तफरी, कोई नुकसान नहीं

तारकेश्वर सिंह बहन को पहुंचा कर लौट रहे थे, अचानक गाड़ी में लगी आग

आपको बता दें कि पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना के फुलियाखाड़ पंचायत के सरपंच तारकेश्वर सिंह जो अपनी नेकसन गाड़ी से बहन के घर सिकटा उनको पहुंचाने गए थे। बहन को पहुंचा अपने घर वापस बेतिया लौटने के दौरान गाड़ी लक्षय आईटीआई के पास एकाएक धू-धूकर जलने लगी। किसी तरह तारकेश्वर सिंह कार से बाहर निकले और लाख कोशिश के बाद भी गाड़ी को जलने से नहीं बचा जा सका। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों तरफ तटस्थ रह राहगीरों को रोक दिया था, जबतक आग पूरी तरह से शांत नहीं हुआ।

यह भी देखें :

लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, कोई नुकसान नहीं

वहीं लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाई। बेतिया के अग्निशमन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे कार में आग लगी थी। कार पर दो लोग सवार थे, दोनों सिकटा से बेतिया आ रहे थे। घटना में दोनों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े : अचानक आग लगने से वार्ड सदस्य सहित 4 लोगों का घर जलकर खाक

दीपक कुमार की रिपोर्ट