Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

खाद तस्कर और SSB के बीच अगरवा बोर्डर पर जमकर झड़प, फायरिंग की सूचना, मारपीट में 4 जवान घायल

[iprd_ads count="2"]

मोतिहारी : मोतिहारी के भारत-नेपाल सीमावर्ती अगरवा और रेगानिया गांव के बॉर्डर के बीचों बीच की है। जहां खाद तस्करों एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) जवानों के बीच झड़प हो गई। तस्कर 300 से ज्यादा संख्या में थे। 10-15 के संख्या में बॉर्डर पर तैनात जवानों के ऊपर ईंट और पत्थर से तस्कर हमला करने लगे। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग भी किया। हवाई फायरिंग होते ही तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते नेपाल सीमा की तरफ भाग गए। इस दौरान एसएसबी जवानों ने चार साइकिल से 16 बोरा यूरिया खाद को जब्त किया।

खाद तस्कर और SSB के बीच अगरवा बोर्डर पर जमकर झड़प, फायरिंग की सूचना, मारपीट में 4 जवान घायल

हमला में SSB के 4 जवान घायल, इलाज स्थानीय PHC में कराया गया

वहीं तस्करों के हमला में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए है। जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सीमा पर अवस्थित गांव रेगानिया में नौ खाद की लाइसेंसी दुकान है। एक गांव में नौ खाद की दुकान का लाइसेंस कृषि विभाग को देना ही तस्करी को बढ़ावा देना है। यहां से प्रतिदिन भारी मात्रा में खाद की तस्करी होती है।

यह भी देखें :

SSB के जवानों ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए तस्करों को भगाया था

वहीं एसएसबी के जवानों ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए तस्करों को भगाया था। बाद में काफी संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष तस्करों ने ईंट और पत्थर से एक साथ हमला कर दिया। जिसकं बाद एसएसबी जवान भी जबाबी कार्रवई की। बाद में एसएसबी के अधिकारियों ने सर्च अभियान चलवाया। एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल कुमार भी घटना को लेकर अपने जवानों से मुलाकात की और अज्ञात के खिलाफ दरपा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया।

यह भी पढ़े : SSB व NGO की संयुक्त कार्रवाई में 2 मानव तस्कर गिरफ्तार

सोहराब आलम की रिपोर्ट