Monday, August 4, 2025

Related Posts

अपने बुते विधान परिषद चुनाव में किस्मत आजमाएंगे चिराग, मुख्यमंत्री पर कसा तंज  

Patna-कभी एनडीए के घटक दल रहे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधान परिषद का चुनाव अपने दम पर लड़ने की घोषणा की है. दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

एनडीए में सीट शेयरिंग में घटक दलों की अनदेखी पर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कभी 50-50 की बात करने वाले नीतीश कुमार को अब 11 सीटों से संतोष करना पड़ रहा है. इससे  साफ है कि एनडीए में नीतीश कुमार का वर्चस्व कम हो रहा है. उनको झुकने लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

महागबंधन में जारी है मान मनौव्वल का दौर 

इधर विधान परिषद चुनाव को लेकर महागबंधन में भी मान मनौव्वल का दौर जारी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलकात कर सीट शेयरिंग के गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए है. बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा है कि हमारी कोशिश  महागबंधन को कायम रखने की है. क्योंकि हमारा कॉमन एंजेडा एनडीए को हराना है. हमारी कोशिश महागबंठन से सम्मानजनक सीट पाने की है, यदि महागबंधन से 7 सीट मिल जाती है तो हमें कोई परेशानी नहीं है. एक दो सीट उपर नीचे होने पर भी को रास्ता निकाला जा सकता है. वैसे हमारी तैयारी सभी सीटों पर हैं.

रिपोर्ट- प्रणय

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe