Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रांची-लोहरदगा हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग, 40 से अधिक यात्री बाल-बाला बचे

Ranchi: राजधानी के निकट शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रुक गई। जानकारी के अनुसार मांडर-बाजारटांड़ के पास हाईवे पर यात्रा कर रही एक यात्री बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह बस रांची से निकल कर चतरा की ओर जा रही थी। यात्रा के समय इसमें लगभग 40 यात्री मौजूद थे। यात्रियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसाः पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में अचानक आग लगने के बाद चालक और अन्य यात्रियों की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया। यात्रियों ने तुरंत बस को छोड़ दिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए।...

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पटना : बिहार चुनाव के बीच छठ की तैयारियों में मस्त है बिहारवासी। हर तरफ माहौल भक्तिमय बना है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर प्रवासियों की लौटती भीड़ दिख रही है। वहीं बाजार भी छठ की तैयारियों को लेकर सज चुका है। ऐसे में दूर कहीं बजती छठ गीतों से सहज ही स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की याद ताजा हो जाती है।शारदा सिन्हा के गीतों से छठ की पहचान जी हॉं, छठ हो और शारदा सिन्हा की चर्चा ना हो यह तो बेईमानी होगी। यूँ कहें कि शारदा सिन्हा...

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प पटना :  बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों में से 19 पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन रही है। छह सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही आमने-सामने है। वहीं, पांच सीटों पर बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पूर्व के दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। जदयू के दो बागियों- गोपालपुर से गोपाल मंडल और दिनारा से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह खड़े हैं। गोपालपुर से जदयू के बुलो मंडल और दिनारा से...

बिहार में SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा दावा, बड़ी संख्या में अवैध विदेशी नागरिकों की हुई पहचान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत चुनाव आयोग ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रूप से आए लोगों की पहचान मतदाता सर्वेक्षण के दौरान बड़ी संख्या में हुई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि उचित सत्यापन के बाद अवैध विदेशी नागरिकों के नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।

चुनाव आयोग का दावा

चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर और वोटर ID नंबर जैसी जानकारी के साथ मतदाता गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं। यह प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 को समाप्त होनी है, लेकिन अनुमान है कि कार्य समय सीमा से पहले ही पूर्ण हो जाएगा।

नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं तो क्या करें?

1 अगस्त को जो लोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं पाएंगे, वे मतदान रजिस्ट्रेशन अधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी और फिर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने दस्तावेज़ों के साथ दावा (claim) दाखिल कर सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 80 प्रतिशत फॉर्म जमा होने के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में अब तक फॉर्म नहीं भरे गए हैं। आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसका 80 फीसदी वाला दावा सच है या नहीं।” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर फर्जी अपलोडिंग हो रही है। BLO और नागरिक दोनों भ्रमित हैं।

उन्होंने कहा कि आधार और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस पर निर्देश दिए हैं।

Related Posts

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़ मोकामा : विधानसभा चुनाव में दो बाहुबलियों अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के...

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने...

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel